आजकल गंभीर विमारियों में एक वीमारी नजला व साइनस की है , जब भी मै रोगियों की चिकित्सा हेतु जाता हूँ मुझे अनेक रोगी मिले । जिस पर मैंने कुछ दवाओं द्वारा सफलता प्राप्त की है ।
एक बात मै स्पष्ट करना चाहूँगा कि अनेक नजला के रोगियों के संतानों के भीतर मुझे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में कमी नजर आयी जो कि वेहद दुखद है ।
छींक आना , बार - बार जुखाम होना , नाक में खुजली होना आदि , यह इसके प्रमुख लक्षणों में से एक है ।
आजकल यह एक असाध्य रोग होता जा है ।
कई रोगियो से प्राप्त अनुभव से प्रतीत होता है ,कि ये रोगी को धीरे धीरे नपुंसकता की ओर लेकर जाता है ।
नजला रोग कफ की श्रेणी में आता है , और कफ की समुचित मात्रा ही वीर्य को पुष्ट करता है ।
यह आपके गंजेपन में भी अहम कारण की भूमिका निभाता है ।।
यह आपकी निर्णायक बुद्धि को प्रभावित करता है ।
आपके स्वाभाव में चिड़चिड़ा पन बढ़ता जाता है ।
नजला के रोगी कभी कभी कब्ज़ की भी समस्या बनी रहती है ।
आदि आदि लक्षणों युक्त मुझे विभिन्न शिविरों में रोगी मिले
, यदि उनके लक्षणों पर और प्रकाश डालूँ तो यह एक लम्बा विषय बन जाता है ।
पर इस रोग को बिस्तृत न करते हुए कुछ बिंदुओं पर आते हुये आपको
बताना चाहूँगा कि इसके निदान हेतु
आप सबसे पहले रेचक दवाये ले
ताकि आपका पेट सही से अपना काम कर सके ।।
1. शौच आदि से निवृत होकर शोधित सेंधा नमक को घुनघुने पानी में घोल कर गरारे करे ।
और दोनों नाको से पानी को बार वार खींचे व छोड़े ये क्रम कम से कम 3 से 5 मिनट तक अवश्य करे ।।
2. सुबह सूर्योदय के समय शौच आदि से निवृत होकर ( दोना मरुआ ) के पतों का रस 4 - 4 बूंद नाक में डाले ।
3. नाक बंद रहने पर शोधित हल्दी को एक गाय के जले धूम्र रहित उपले पर डालकर सूंघे ।
4 . दोना मरुआ के पत्तों का लगभग 3 से 5 लीटर रस से अर्क निकाल कर
काँच की शीशी में रखे , और 5 से 10 बूँद आधा कफ पानी में 2 वार सेवन करें ।
5 . छोटी पीपल, काकड़ा सिंगी, नागोरी असगन्ध, अतीस, समान मात्रा में पीसकर 3 से 5 ग्राम शुद्ध देशी शहद में 2 वार सेवन करे,
ये बाह्यऔर आंतरिक प्रयोग आपके शरीर की।
आदत बदल कर आपको रोग से पूर्ण निजात दिलाएगा।।
विस्तृत जानकारी व बेध्यकीय सानिध्य मे निर्मित औषधि हेतु संपर्क करे ।
रोग मुक्ति अभियान से
शास्त्री बृजमणि
आयुर्वेद चिकित्सक
+919412878990
व्हात्सप्प या कॉल
🌷 भारतीय नारी संजीवनी 🌷
नोट -समूहो की अधिकता के चलते अपना बिवरण पर्सनल दे
Aman bishnoi
जवाब देंहटाएं