चेहरे को सुंदर और चमकदार बनाने के लिए बाजार में कई तरह के कैमिकल युक्त चीजों आपको मिल जाएगीं। जो थोड़ी देर के लिए आपके चेहरे पर चमक ला सकते हैं लेकिन इसके बाद जो आपके चेहरे को नुकसान होता है वह फिर ठीक नहीं हो पाता है। इसलिए आज हम आपको कुछ घरेलू फेस पैक्स के बारे में बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आप त्वचा का असली निखार फिर से पा सकते हैं। इन फेस पैक में काफी सारे पोषण मिले हुए हैं, जो आपके चेहरे पर कुदरती चमक लाएंगे और त्वचा का रंग-रूप सुधारेंगे। आइए जानते हैं कौन से हैं ये नेचुरल फेस पैक।
1. सूजी का स्क्रब चेहरे को कोमल बनाने के लिए आप सूजी का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक छोटी कटोरी शहद को सूजी में मिला लें और इसका स्क्रब बना लें फिर इससे चेहरे पर स्क्रब कर लें इस उपाय से त्वचा के रोम छिद्र खुल जाते हैं और त्वचा के अंदर हवा आसानी से पास होने लगती है।
2. पपीता का फेस मास्क आप कच्चे पपीता को सीधे अपने चेहरे पर लगाएं। और कम से कम दस मिनट तक इसे चेहरे पर लगा कर रखें। पपीते में आपको कुछ मिलाने की जरूरत नहीं है। इसके बाद आप अपना चेहरा पानी से साफ करें।
3. दाल का फेस पैक मसूर की दाल या उडद की दाल को पीसकर इसका चूर्ण बना लें और इसमें शहद, मलाई और हल्दी थोड़ी-थोड़ी मात्रा में मिलाएं और चेहरे पर लगा लें। अब इसे आधे घंटे तक सूखने दे और बाद में साफ पानी से अपना चेहरा साफ कर लें। यह तरीका आपके चेहरे में निखार लाता है।
4. मुलतानी मिट्टी का प्रयोग पुराने समय से ही चेहरे को सुंदर और कोमल बनाने के लिए मुलतानी मिट्टी का इस्तेमाल होता आया है। चंदन पाउडर में मुलतानी मिट्टी और दूध को डालकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। और पंद्रह मिनट के बाद अपने चेहरे को धो लें।
5. एलोवीरा यह सबसे आसान तरीका है चेहरे पर प्राकृतिक चमक वापस पाने का। आप सीधे एलोवीरा के जेल को अपने चेहरे पर लगा लें और फिर इसके सूखने के बाद चेहरा साफ कर लें।
Very nice
जवाब देंहटाएं