महिलाओं के ये 6 राज जिन्हे जानकर आप हो जाएंगे हैरान !

महिलाओं की ऐसी न जाने कितनी बातें हैं जिन्हें वो कभी कहती नहीं। जैसे उनका पार्टनर उनसे बातों करें, नखरे उठाएं, साथ बैठकर हसीन लम्हों को याद करे, लेकिन वहीं अक्सर पुरूषों को महिलाओं के बारे में उतना ही पता होता है कि जितना वो देखेते या सुनते हैं। अगर किसी पुरूष को यह लगता है कि उसे अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड के बारे में सबकुछ पता है तो वो गलतफहमी में हैं। तो आइये जानते हैं महिलाओं के कुछ अनजाने सीक्रेट के बारें में...

1. ऐसी कोई महिला नहीं है जिससे सरप्राइज अच्छा न लगे, फिर चाहे वो सुबह एक कप चाय बनाने से लेकर उनके शादी की सालगिरह ही क्यों न हो। उपहार खरीदकर सरप्राइज देने के बजाय कभी अपनी पार्टनर को सिर्फ एक छोटा सा गुलाब देकर भी अपनी बात रख सकते हैं। फिर देखें अपनी पत्नी का रिएक्शन। यह छोटी-सी खुशी बदले में पुरूषों के लिए कितना बडा सरप्राइज बन सकती है।

2. अक्सर महिलाएं अपने पार्टनर के पहनावे से भी प्रभावित होती हैं इसलिए पुरूष को चाहिए कि वह महिला साथी को अपने कपडे पहनने के स्टाइल से भी प्रभावित करें, तो अगली बार ये उपाय आजमा कर देखें।

3. जब कोई महिला लव रिलेशन में होती है तो उसे अपने साथी से इतना लगाव होता है कि उसकी पसीने की गंध भी अच्छी लगने लगती है। शोधकर्ताओं की मानतो महिलाओं को अपने पे्रमी के पसीने की गंध से आरामदायक असर पडता है।

4. महिलाओं की तारीफ करने वाले पुरूषों के साथ-साथ उनकी कमियां और उन्हें दूर करने वाले पुरूष भी पसंद होते हैं। जैसे उनका वजन दिनों-दिनों बढ रहा है या घट रहा। लंब वक्त तक काम करने के बाद काफी थक गई हैं और कमजोर या चिडचिडापन महसूस कर रहीं है तो उस टामई उनकी कमी को बताने वाले पुरूष पसंद आते हैं।

5. पत्नी हो या गर्लफ्रेंड अकसर यह जानने की कोशिश करती है कि उनकी बातों को आप कितनी ध्यान से सुनते हैं। इसलिये अलगी बार महिलाओं से बात करते वक्त केवल सर हिलाना काफी नहीं है बल्कि उनकी बात को ध्यानपूर्वक सुने।

6. महिलाएं स्वभाव से बहुत ही भावुक और इमोशनल होती हैं। तो उन्हें अक्सर केयर करने वाले पुरूष बहुत पसंद आते हैं जो उनकी समस्या के वक्त उनकी अच्छी तरह से देखभाल करें।

Sanjeevni Today04 May. 16:58

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें