ऐसे करे अजनबी लड़कियों से दोस्ती

अजनबी लडकी से बात करने में बहुत घबराहट होती है, लेकिन यह उतना भी कठिन नहीं है जितना आप समझने लगते है क्योंकि आपके मन में कई सवाल आते है जो आपको ऐसा करने से रोकते है. आप बस उस लड़की के बारे में सोचे और हिम्मत जुटाए और जाके बात करे. उनसे कुछ भी पूछे, जैसे आप क्या करती है? आप कॉलेज में है या जॉब करती है? फिर धीरे से उनका नंबर भी ले ले.

लडकियों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करे. उन्हें खुश रखने के लिए उन्हें इंप्रेस करें. यदि आपको ऐसा लगने लगे की लडकी आपसे इंप्रेस हो रही है तो ऐसे में मुस्कुराकर प्यार से बाते करे. आप जब भी लडकी से मिले तो उनसे थोड़ा-थोड़ा मजाक भी करते रहे. सिर्फ गंभीर या फिर सिर्फ हंसी मजाक से ही उनके सामने पेश ना आएं.
 
अगर वो उदास है तो उन्हें हसाने की कोशिश कर लडकी तारीफ़ करना बिल्कुल ना भूले. बात की शुरुआत तारीफों से शुरू करे इससे आप उन्हें खुश कर सकते है लेकिन याद रखे उन्हें झूठी तारीफ बिल्कुल पसंद नहीं होती है और ऐसा ना कहे जिससे उन्हें असहज महसूस हो.

NewsTrackLive04 May. 00:37

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें