दमकती और चमकती स्किन पाने का सपना हर किसी का होता है. एक अच्छी स्किन ना सिर्फ आपको दिखने में आकर्षक बनाती है बल्कि इसे पाकर आपके दिल को भी अच्छा महसूस होता है. तो आइए जाने आप एक अच्छी स्किन कैसे पा सकती है.
कीवी और एवोकैडो का मिश्रण त्वचा पर बहुत अच्छा शाइन लाता है. कीवी और एवोकैडो के मिश्रण में सेब व शहद मिलाकर एक पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगा कर थोड़ा मसाज कर. फिर 10 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लेयह डैमेज सेल्स के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इससे त्वचा में बहुत अच्छा ग्लो आता है. और आप ऑल टाइम निखरी-निखरी नजर आएगी.
उपयोगी होता है क्योंकि इसमें विटामिन और मिनरल होता हैं. स्ट्रॉबेरी, शहद और केले का एक पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छे से लगाएं और हल्के हाथो से मसाज करे. 10 मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें.
News Track05 May. 06:42
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें