हम में से कई लोग अपने मोटापे से परेशान है और दुबले होना चाहते है तो कई लोग आपने दुबले पतले शरीर से परेशान है और मोठे होना चाहते है. यदि आपका वजन अचानक से घाट रहा है या बढ़ता ही नहीं है तो आज हम आपको इसके कारणों से रूबरू करवाएंगे.
1. पाचन शक्ति में गड़बड़ी के कारण व्यक्ति अधिक दुबला हो सकता है.
2. मानसिक, भावनात्मक तनाव, चिंता की वजह से व्यक्ति दुबला हो सकता है.
3. यदि शरीर में हार्मोन्स असंतुलित हो जाए तो व्यक्ति दुबला हो सकता है.
4. चयापचयी क्रिया में गड़बड़ी हो जाने के कारण व्यक्ति दुबला हो सकता है.
5. बहुत अधिक या बहुत ही कम व्यायाम करने से भी व्यक्ति दुबला हो सकता है.
6. आंतों में टमवोर्म या अन्य प्रकार के कीड़े हो जाने के कारण भी व्यक्ति को दुबलेपन का रोग हो सकता है.
7. मधुमेह, क्षय, अनिद्रा, जिगर, पुराने दस्त या कब्ज आदि रोग हो जाने के कारण व्यक्ति को दुबलेपन का रोग हो जाता है.
8. शरीर में खून की कमी हो जाने के कारण भी दुबलेपन का रोग हो सकता है.
News Track06 May. 03:06
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें