क्या करें, जब शादी के बाद भा जाये कोई ओर

विवाह के बाद किसी के प्रति आकर्षक होना एक अलग चीज है लेकिन उस आकर्षण के चलते अपनी शादीशुदा लाइफ को दरकिनार कर देना बिल्कुल गलत हैं। हालांकि किसी भी बात को सही गलत ठहराने से पहले ये जान लेना बहुत जरूरी है कि उस बात का कारण क्या है। अगर आपको को कोई और व्यक्ति पसंद आता है तो अपने साथी से नहीं छुपाना चाहिए। यह कोई बुरी बात नहीं की आपको अपने विपरीत लिंग का आदमी पसंद है। ऐसा होता ही है लेकिन शादी के बाद पसंद करने का तरीका थोडा अलग होना चाहिए ताकि आपके रिश्ते में इसका कोई बुरा प्रभाव न पडे। इसलिए जब भी आपको कोई पसंद आए तो इसे अपने लव पार्टनर से न छुपाएं बल्कि अच्छे तरीके से अपने साथी को बताएं की आपको उस व्यक्ति में क्या गुण पसंद आते हैं।

भोले ही वो व्यक्ति कितना ही अच्छी क्यों न हो उसकी तुलना अपने जीवन साथी से बिल्कुल न करें। जो आपका साथी आपको दे सकता है वो कोई ओर व्यक्ति नहीं।

आप किसी पर प्यार जाहिर करने के लिए उसे पर फिजूल खर्च करेंगे तो आपके ही घर का बजट खराब होगा।

एक बात का खास ध्यान रखें कि आप कभी भी छुप कर किसी से बात न करें, नहीं मिलने जाए। हो सके तो अपने साथी के साथ ही मिलें। अगर आप साथी से छुप कर कोई काम या उस व्यक्ति से मिलेगें, तो पार्टनर के मन में शक आना लाजमी है।

Aapkisaheli06 May. 14:59

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें