5 ब्युटी टिप्स:गर्मी में पाएं खिलती व चमकदार त्वचा

आजकल के प्रदूषित वातावरण में अपनी त्वचा को स्वस्थ एवं जवां बनाये रखना हर किसी के लिए बेहद मुश्किल हो गया है। वहीं घर के अंदर भी कई ऐसी माइक्रो क्लाइमेट होती हैं जैसे एयरकंडीशनिंग, गर्मी, नमी, सूखापन, जो कि त्वचा के अंदर मौजूद सेल को नष्ट करके उसे ऊपर से बेजान और निस्तेज बनाकर रख देती है। ऐसे में गरमियों में त्वचा को तरोताजा और चमकदार बनाए रखना मुश्किल होता है। लेकिन कुछ बातों का खास ध्यान रखने पर गरमी में भी पाई जा सकती है खिलीखिली त्वचा, तो आइए, जानते हैं-

फंगल इन्फैक्शन भी गरम और नमी वाले वातावरण में ही होता है इसलिए अपनी त्वचा को पूरी तरह साफ रखें। त्वचा की सफाई करते हुए हाथपैरों की उंगलियों के बीच की त्वचा की सफाई पर भी खास ध्यान दें।

त्वचा से डैड सैल्स निकालने और स्किन पर चमक लाने के लिए हफ्ते में 2-3 बार पूरी बॉडी को ऐक्सफौलिएट करने का नियम बनाएं।

गरमियों में मेकअप करने और उसे टिकाए रखने में भी खासी परेशानी होती है, क्योंकि बहते पसीने और ऑयली त्वचा पर मेकअप को टिकाए रखना मुश्किल होता है।

ज्यादातर महिलाओं को होंठों के कटने, फटने और बार-बार सूखने की शिकायत होती है, इसलिए लिपबाम, कोका बटर, ग्लिसरीन, बीवैक्स आदि से होंठों को मुलायम रखा जाता है।

बॉडी पॉलिशिंग में डेड-शी-साल्ट से बॉडी पॉलिशिंग दी जाती है और फिर दूध की सहायता से इसे साफ किया जाता है।

Aapkisaheli05 May. 16:52

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें