मोटा व थुलथुला शरीर किसी को
भी आकर्षक नहीं लगता। जिन
लोगों का शरीर शेप में नहीं
होता है,
वे
फिट शरीर वालों की तुलना में
कम लोगों को आकर्षित कर पाते
हैं। जिन लोगों की मसल्स मजबूत
होती हैं उनका शरीर शेप में
दिखाई देता है। इसके लिए सिर्फ
घंटों जिम में बिताना ही काफी
नहीं है,
बल्कि
सही डाइट प्लान भी जरूरी होता
है। खानपान पर यदि पूरी तरह
से ध्यान दिया जाए तो मसल्स
मजबूत होते हैं और शरीर आंतरिक
रूप से ताकतवर बन जाता है। आइए
आज जानते हैं हम कुछ
ऐसी ही चीजों के बारे में जिनके नियमित सेवन से मसल्स मजबूत हो जाते हैं।
ऐसी ही चीजों के बारे में जिनके नियमित सेवन से मसल्स मजबूत हो जाते हैं।
फल और सब्जियां------------------ मसल्स को मजबूत बनाने के लिए फल और सब्जियों का भरपूर मात्रा में सेवन करना चाहिए। इनमें विटामिन, मिनरल्स और कई पोषक तत्व व प्रोटीन पाए जाते हैं, जो कि मसल्स को मजबूत बनाते हैं।
लो
फैट डेयरी उत्पाद------------
कम
फैट वाले डेयरी उत्पादों जैसे
दूध,
दही,
छाछ
आदि में प्रोटीन अधिक मात्रा
में होता है। इसीलिए पुरुषों
को इनका नियमित सेवन करना
चाहिए। एक कप दूध से लगभग 8
मि.ग्रा.
कार्निटिन
मिलता है। दूध से बनी चीजों
में कैल्शियम,
विटामिन-ए
जैसे आवश्यक पोषक तत्व भी
मौजूद होते हैं। इसके अलावा
इनमें कार्बोहाइड्रेट और
विटामिन डी भी अच्छी मात्रा
में मौजूद होते हैं,
जिससे
मांसपेशियों को मजबूती मिलती
है।
अंडे-
--------------------- यदि
आप अंडे खाते हैं तो इसे अपनी
नियमित डाइट में शामिल करें।
मसल्स को मजबूत बनाने के लिए
अंडा भी एक उपयोगी औषधि की तरह
काम करता है। इसमें अमीनो एसिड
पाया जाता है। अंडे के पीले
भाग में प्रोटीन और ल्यूटेन
जैस तत्व होते हैं,
जो
शरीर को ताकतवर बनाते हैं।
ड्राय
फ्रूट्स-----------------
ड्राय
फ्रूट्स और नट्स दोनों में
ही भरपूर मात्रा में प्रोटीन
पाया जाता है। पुरुषों को
ड्रायफ्रूट्स का सेवन नियमित
रूप से करना चाहिए। फिर चाहें
तो इन्हें कच्चा खाएं या फिर
भूनकर खाएं। इनमें फैट्स रेशे,
विटामिन
और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते
हैं,
जिनसे
मसल्स मजबूत होते हैं।
अंकुरित
अनाज----------------
अंकुरित
अनाज पुरुषों की सेहत के लिए
बहुत अच्छे होते हैं। यह पोषक
तत्वों से भरपूर होते हैं।
साथ ही,
यह
जिंक जैसे पोषक तत्वों का
स्रोत हैं,
जो
पुरुषों में कमजोरी और नपुंसकता
की समस्या कम करने में सहायक
होते हैं वे मसल्स को मजबूत
बनाते हैं।
मूंगफली-
------------- मूंगफली
में जिंक के साथ ही भरपूर मात्रा
में वसीय अम्ल पाए जाते हैं।
ये वसीय अम्ल पुरुषों के लिए
फायदेमंद होते हैं। इसके सेवन
से पुरुषों में कमजोरी की
समस्या दूर हो जाती है।
लहसुन-
----------- लहसुन
का सेवन भी पुरुषों के लिए
विशेष रूप से फायदेमंद होता
है। लहसुन में एंटी-बैक्टीरियल
और एंटीवायरल तत्व पाए जाते
हैं,
जो
शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता
बढ़ाते हैं। साथ ही,
इसमें
एंटीऑक्सीडेंट गुण भी मौजूद
होते हैं। यह परिसंचरण तंत्र
को भी स्वस्थ बनाता है।
ब्रॉकली-
--------- ब्रॉकली
खाने के भी चमत्कारिक लाभ हैं।
इसमें पाया जाने वाला
आइसोथायोसाइनेट्स यकृत को
उत्तेजित करता है। यह उन
एन्जाइम्स के निर्माण में
सहायता करता है,
जो
कैंसर उत्पन्न करने वाली
कोशिकाओं के प्रभाव को कम करते
हैं। इसमें विटामिन-सी
भी मौजूद होता है। इसीलिए इसे
पुरुषों की सेहत के लिए बेहतरीन
औषधि माना गया है।
ग्रीन
टी-
--------- ग्रीन
टी का सेवन भी पुरुषों के लिए
बहुत अच्छा होता है। ग्रीन
टी में पॉलीफिनॉल प्रचूर
मात्रा में पाया जाता है। यह
कैंसर होने से रोकता है। ग्रीन
टी रोजाना पीने से पेट,
फेफड़ों
व आंतों की बीमारियां दूर होती
हैं।
आम
और पपीता-----------
आम
और पपीता,
दोनों
में ही भरपूर मात्रा में विटामिन
ए पाया जाता है। आम में अमीनों
अम्ल,
विटामिन
ए,
सी
और ई,
नियासिन,
बिटाकेरोटिन,
आयरन,
कैल्शियम
और पोटैशियम पाया जाता है।
वहीं,
पपीता
में पर्याप्त मात्रा में
विटामिन बी व सी के साथ ही
एंटीआक्सीडेंट भी मौजूद होते
हैं। इन दोनों फलों के छिलकों
में बायोफ्लैवेनॉइड्स पाया
जाता है। इसीलिए यह फल पुरुषों
को अपनी डाइट में जरूर शामिल
करना चाहिए।
शिमला
मिर्च-
-------------- शिमला
मिर्च भी पुरुषों के लिए
फायदेमंद होती है। कुछ शोधों
के अनुसार लाल शिमला मिर्च
में संतरे के रस के मुकाबले
तीन गुना ज्यादा विटामिन सी
पाया जाता है। वैज्ञानिकों
की मानें तो फ्लैवोनॉइड्स के
लिए लाल शिमला मिर्च प्रभावी
विकल्प है। फ्लैवोनॉइड्स
पुरुषों को सेहतमंद बनाता
है।
सोया-
------------- सोया
में मौजूद आइसोफ्लैवोन्स
प्रॉस्ट्रेट की रक्षा करते
हैं। यह प्रॉस्ट्रेट कैंसर
के खतरे को कम करते हैं। रोजाना
25
ग्राम
सोया प्रोटीन के सेवन से
कोलेस्ट्रॉल स्तर को भी कम
किया जा सकता है।
टमाटर-
------------ टमाटर
में लाइकोपिन की मात्रा बहुत
ज्यादा होती है। लाइकोपिन
पौधों में पाया जाने वाला एक
प्राकृतिक रासायनिक पदार्थ
है। यह रासायनिक पदार्थ अपने
एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए
जाना जाता है। यह प्रॉस्ट्रेट,
फेफड़े
और पेट के कैंसर को खत्म करता
है। साथ ही,
चेहरे
की लालिमा और चमक भी बढ़ाता
है
अनार-
------------- पुरुषों
को अनार का जूस अपनी डाइट में
जरूर शामिल करना चाहिए। रोजाना
एक गिलास अनार का जूस पीने से
पुरुषों को प्रोस्टेट की
समस्या नहीं होती है।
रागी-
--------------- रागी
कैल्शियम का सबसे बढ़िया स्रोत
है। यह पुरुषों को ऑस्टियोपोरेसिस
से बचाता है। साथ ही,
यह
जिंक तथा रेशे का भी अच्छा
स्रोत है। इसके नियमित सेवन
से डिसलिपिडीमिया,
डायबिटीज
और मोटापे से बचा जा सकता है।
कद्दू-
----------- कद्दू
भी पुरुषों के लिए लाभदायक
होता है। इसमें रेशे,
विटामिन,
खनिज
और कई स्वास्थ्यवर्धक
एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं।
इसके इन्ही गुणों के कारण इसके
नियमित सेवन से ताउम्र स्किन
जवां बनी रहती है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें