0’ से हीरो’, SELF CONFIDENCE बढ़ाने के लिए ज़रूरी TIPS

ज़िंदगी में किसी भी मुकाम तक पहुंचने के लिए जोश, जज़्बा और आत्मविश्वास होना बहुत ज़रूरी है। यह सेल्फ कॉन्फिडेंस ही है, जो आपको गिरने के बाद भी दोबारा उठकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। अगर आपको खुद पर विश्वास है तो मुश्किल से मुश्किल स्थिति और राह भी आसान हो जाती है। दुनिया में जितने भी स्टार्स हैं, वो अपने सेल्फ कॉन्फिडेंस के बलबूते ही आसमां छू रहे हैं। लाइफस्टाइल एक्सपर्ट और सिलेब्रिटी इमेज कंसल्टेंट छाया मोमाया के टिप्स से कई लोगों ने अपनी
किस्मत के सितारे बदले हैं और आज वो काफी पॉपुलर भी हैं। छाया के सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाने के 5 टिप्स आपके सामने हैं।

TIP-1 ATTIRE

आप जिस तरह से ड्रेस-अप होते हैं, उसका इफेक्ट भी आपके कॉन्फिडेंस लेवल पर पड़ता है। आपने खुद भी इस बात पर गौर किया होगा कि जब कोई आपकी ड्रेसिंग सेंस की तारीफ करता है, आपका कॉन्फिडेंस बढ़ जाता है। इसलिए सेल्फ-कॉन्फिडेंस का पहला स्टेप है-ड्रेस वेल। आप जितने इम्प्रेसिव दिखेंगे, आपका कॉन्फिडेंस लेवल उतना ज़्यादा होगा। जब भी आप सही से ड्रेस-अप नहीं होते, आप न तो किसी से बात करते वक्त कम्फर्टबल फील करते हैं और न ही कहीं बाहर जाकर। इसलिए ज़रूरी है कि ओकेजन के हिसाब से आपका आउटफिट भी सही हो। आपके कपड़े साफ हों और उनमें सिलवटें न हों। साथ ही, एक अच्छी परफ्यूम लगाना भी न भूलें। ऐसा कीजिए और फिर देखिए कि आपका कॉन्फिडेंस लेवल कितना बढ़ता है !


TIP-2 LANGUAGE 

आप जैसे बात करते हैं, जो बोलते हैं, सुनने वाला वैसे ही रिएक्ट करता है। इसलिए ज़रूरी है कि आप सोच-समझकर बोलें, सही शब्दों का प्रयोग करें, ताकि सामने वाले को आपकी बात समझ में आ जाए। इससे आपको पॉज़िटिव रिस्पॉन्स भी मिलेगा और आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा। प्रोफेशनल और पर्सनल लेवल पर बातचीत का अंदाज अलग होना चाहिए। आपकी बातचीत ऐसी होनी चाहिए कि सामने वाला सेकंड्स में इम्प्रेस हो जाए। अगर आप सही तरीके से और पूरे विश्वास के साथ सभी सवालों का जवाब देते हैं, तो आप इफेक्टिव कम्युनिकेशन करना सीख गए हैं और जितना इफेक्टिव कम्युनिकेशन, उतना हाई कॉन्फिडेंस लेवल।

TIP-3 EDUCATION

शिक्षा विकास के लिए बहुत ज़रूरी है। आप जितने पढ़े-लिखे होंगे, समाज में आपका उतना बड़ा रुतबा होगा, पहचान होगी और आपको सम्मान मिलेगा। इससे आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ता है। आप चार लोगों के बीच बात कर सकते हैं। दोस्त, ऑफिस में साथी और परिवार वाले भी आपका सम्मान करते हैं। ज़्यादा पढ़ाई, मतलब ज़्यादा सैलरी के चांसेस। लेकिन एक बात का ध्यान रहे कि आप डिग्रियों का ज़्यादा बख़ान न करें। पढ़ाई के साथ-साथ मैनर्स भी ज़रूरी है।

TIP-4 TRAVELLING !

सेल्फ कॉन्फिडेंस और नॉलेज को बढ़ाने के लिए ज्य़ादा से ज्य़ादा ट्रैवल करना भी ज़रूरी है। ऐसा करने से आपको अलग-अलग कल्चर और रीति-रिवाज़ों की जानकारी मिलती है। आप नए लोगों से मिलते हैं, तो आप बहुत कुछ नया भी सीखते हैं। आप नई भाषा भी सीखते हैं। अधिक जानकारी होने से स्वाभाविक तौर पर आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ता है। ट्रैवल करने से आपके मन में नए विचार आते हैं और आपमें अपने फैसले खुद लेना का विश्वास आता है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें