
बाज़ार में आजकल हज़ारों तरह की हर्बल और ग्रीन टी उपलब्ध हैं। इनमें से कई तो ऐसी होती हैं जिनका नाम भी हमने कभी नहीं सुना होता है लेकिन इस उम्मीद में की ये हमारी सेहत को सुधारेंगी हम इन्हे खरीद लेते हैं। तो क्यों न इन फेन्सी और ग्लैमरस चाय का मोह छोड़ें और घर पर ही एक ऐसी चाय बनाकर पीयें जो सच में आपको सेहतमंद बनाये। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए सिर्फ अदरक, दालचीनी और शहद।